अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आई पहली रामनवमी धूम धाम से मनाई जा रही है। रामलला के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु दूर दूर से आ रहे हैं।
कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद बने भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहले मौका है जब रामनवमी मनाई जा रही है। अयोध्या इसके लिए सज कर तैयार रही। इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से भी विशेष तैयारियां की गई हैं। रामनवमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में भोर ३:३० बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। रामलला के ललाट पर सूर्य की किरणों से तिलक भी किया गया। यह भव्य दृश्य दोपहर १२:०५ पर श्रद्धालुओं ने देखा।
मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मीडिया से बातचीत में बताया *... रामलला को छप्पन भोग लगाया गया है। पूरी व्यवस्था कर ली गई है। भक्त पूजा-अर्चना कर रहे हैं। आज सब कुछ खास है..."। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने भी सोशल मीडिया पर रामलला के दिव्य अभिषेक की फोटो साझा कर लिखा, "श्री रामनवमी की पावन बेला में आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया
गया।"
वहीं अयोध्या में श्रृंगार हाट से हनुमानगढ़ी मार्ग पर दुर्घटना हो गई। भक्ति पथ पर शो लाइट का एक एंगल गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक महिला श्रद्धालु घायल हो गई। आनन-फानन में थाना राम जन्मभूमि प्रभारी ने महिला को श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद हनुमानगढ़ी जाने के लिए श्रद्धालुओं को हनुमानगढ़ी चौराहे की तरफ से भेजा जा रहा है।
अयोध्या में रामनवमी पर उम्मीद के अनुसार भक्तों का तांता लगा रहा। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए। अयोध्या धाम में कुल ५६० कैमरों के माध्यम से श्रद्धालुओं की आवाजाही पर नज़र रखी जायेगी। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल के साथ ही १५ कंपनी पीएसी, बाढ़ राहत की २ कंपनी, एसडीआरएफ की एक टीम तथा एटीएस की एक टीम को भी तैनात किया गया है।
@shashankvishen
© khabarshorts.com. All Rights Reserved. Designed by Varcas software solution (p). Ltd.